Sunaiya Technology

COVID-19 "घर पर रहें, सुरक्षित रहें, देश को 'कोरोना'-मुक्त करें।"

गौरैया चिड़िया के बारे में जानकारी -पक्षियों को बचाओ


गौरैया क्या होता है

गौरैया एक छोटा सा पक्षी है, जो लगभग संपूर्ण एशिया और यूरोप महादेश में पाया जाता है। यह पक्षी मुख्यतः ग्रामीण इलाकों में पाया जाता है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में गौरैया को रहने का निवास स्थान आसानी से मिल जाता है। अब कुछ सालों से यह पक्षी शहरी इलाकों से पूर्णत: गायब हो चुकी है।

उसको बचाने के लिए और लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए गौरैया दिवस दुनिया भर में 20 मार्च को मनाया जाता है।  लोगों में गौरैया को लेकर जागरूकता पैदा किए जाने की जरूरत है क्योंकि कई बार लोग अपने घरों में इस पक्षी के घोंसले को बसने से पहले ही उजाड़ देते हैं।

https://www.sunaiyatech.in/

मित्रों , हम जब छोटे होते थे तो हमारे आंगन में एक नन्ही सी चिड़िया फुदकती थी और हमने उन्हें चावल के दाने और अनाज चुगने के लिए डाल दिया करते थे । आज वो गौरैया पक्षी बेहद कम दिखाई देता है ।

जी हां हम उसी पक्षी के बारे में बात कर रहे हैं जिसे गौरैया कहा जाता है । वो ऐसा पक्षी है जिसके साथ हमारे गांव , शहर में अपने घर के बचपन की यादें जुड़ी हुई है । 
आज वह पक्षी संख्या में बेहद कम होता जा रहा है , जिसका कारण है जलवायु परिवर्तन और विकिरण जिसे रेडिएशन भी कहा जाता है ।आइये जानते हैं उस खूबसूरत पक्षी के  बारे में जिसने हमारे बचपन को बेहद खूबसूरत बनाया था 
गौरैया को अंग्रेजी में स्पैरो कहते हैं । गौरैया का वैज्ञानिक नाम Passeridae है । इसे घरेलू चिड़िया या domestic bird , डोमेस्टिक स्पैरो और हाउस स्पैरो भी कहा जाता है । हाउस स्पैरो का वैज्ञानिक नाम passer domesticus है । दुनियाभर में इसकी लगभग 24 प्रजातियां पायी जाती हैं 
sunaiya tech

गौरैया चिड़िया क्या खाती है ?

आमतौर पर यह पक्षी घर में पड़े हुए अनाज के दाने , रोटी के टुकड़े , आटे की गोलियां आदि खाती है पर इसके अतिरिक्त ये घरों में पाए जाने वाले कीड़े भी खाती है । जैसे कि सुंडी , इल्ली आदि ।

गौरैया के बच्चे क्या खाते हैं ? 

गौरैया के बच्चे वही खाते हैं जिसे उनकी माँ खिलाती है, और आम तौर पर मां गौरैया अपने बच्चों को कीड़े एवम अनाज के दाने खाने के लिए देती है ।

गौरैया की उम्र कितनी होती है ? 

गौरैया की औसत आयु 4 से 6 वर्ष होती है लेकिन अपवाद स्वरूप डेनमार्क में एक गौरैया की उम्र का वर्ल्ड रिकॉर्ड 19 वर्ष तक का है । इसके अतिरिक्त 23 वर्ष तक जीवित रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है । 
आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐसे गौरैया फैक्ट्स जिन्हें जानकर आप के होश उड़े के उड़े ही रह जाएंगे ।

1. गौरैया जमीन पर सरपट चलने के बजाय उछल उछल कर चलती हैं ।

गौरैया की लंबाई कितनी होती है ?

गौरैया बेहद छोटा पक्षी होता है , इसकी लम्बाई 16 सेंटीमीटर तक होती है 

गौरैया का वजन कितना होता है ?

गौरैया का आकार बेहद छोटा होता है , इसका वजन लगभग 25 से 60 ग्राम तक होता है ।

वाक़ई गौरैया एक अद्भुत पक्षी है, इस पक्षी को संरक्षण देना हमारा कर्तव्य होना चाहिए । हमें इस बात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि गौरैया जैसे नन्हे और खूबसूरत पक्षी को जरूर बचाना चाहिए । 

                                      THANKYOU 

Previous
Next Post »

3 comments

Click here for comments
April 30, 2021 at 11:43 PM ×

Very informative post Devendra... keep writing ����

Reply
avatar

please comment for this post ConversionConversion EmoticonEmoticon

Dussehra - दशहरा पर क्यों होता है शस्त्र पूजन, जानें किस तरह शुरू हुई ये परंपरा

दशहरा पर क्यों होता है शस्त्र पूजन, जानें किस तरह शुरू हुई ये परंपरा :- दशहरा बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. मान्यता है...

Welcome The City of Lakes

natural

कोरोना वायरस से बचने के लिए करें ये उपाय(COVIED-19)

कोरोना वायरस से बचने के लिए करें ये उपाय(COVIED-19)
COVID-19 SAFETY TIPS IN HINDI